कांगड़ा। भाभी ने रॉड (Rod) से ननद (Sister in law) की टांग (Leg) तोड़ डाली है। पुलिस (Police) थाना भवारना के तहत भूमि विवाद (Land dispute) में ननद और भाभी में झगड़ा हुआ। इस दौरान भाभी ने रॉड से मारपीट कर ननद की टांग तोड़ दी। इसके बाद ननद को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

छत पर किसी बात लेकर हुई कहासुनी में भाभी ने ननद पर किया हमला

वारदात भटिलु गांव में हुई है। यहां आरोपी की रिश्ते में ताया-चाचा में ननद लगती महिला अपने मायके आई थी। दोनों ही परिवारों का मकान को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच मकान की छत पर किसी बात लेकर हुई कहासुनी में भाभी ने ननद पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

नाक पर भी गहरी चोट लगी है

इससे ननद मकान की छत से नीचे गिर गई और उसकी टांग टूट गई। उसके नाक पर भी गहरी चोट लगी है। घायल ननद को पहले भवारना अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे पालमपुर और फिर टांडा रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version