कांगड़ा। असम राइफल का जवान और सहौड़ा का सपूत विजय कुमार सैन्य सम्मान के साथ वीरवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। विजय कुमार ड्यूटी के दौरान बीमार हो गए थे। वहीं इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

मधुरभाषी और मिलनसार युवक की असमय मौत से ग्रामीण और परिजन गम में डूब में गए। बड़ी संख्या में लोगों ने विजय कुमार को अंतिम विदाई दी।

बीएफएफ के सेंटर बनोई से आए जवानों ने पार्थिव देह को सलामी दी। वहीं पार्थिव देह को लेकर आए जवान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Leave A Reply

Exit mobile version