एएम नाथ। चंबा
मॉनसून
के दौरान अब तक प्राकृतिक आपदाओं से जिले में  विभिन्न विभागीय योजनाओं व परिसंपत्तियों को 350 करोड़ रुपये नुकसान हुआ है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष  कुलदीप सिंह पठानिया ने कही।  वह ज़िला राहत एवं पुनर्वास समिति की उपायुक्त कार्यालय के सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में विधायक नीरज नैय्यर व डीएस ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से सड़कों, विद्युत व जल आपूर्ति योजनाओं, सरकारी और गैर सरकारी परिसंपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। कार्यालय अध्यक्ष नुकसान का पूरा आकलन करने के लिए पुनः  समीक्षा कर समयबद्ध समय सीमा में उपायुक्त को सूचना उपलब्ध करवाएं।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बारिश और बादल फटने की घटनाओं से हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़कों, पेयजल योजनाओं  एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है। वहीं आपदा प्रभावित लोगों को 4 करोड़ रुपये तत्काल राहत राशि के रूप में उपलब्ध करवा दी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र चौहान, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, जलशक्ति राजेश मोंगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक,  उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार  सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी बैठक में शामिल थे।

Leave A Reply

Exit mobile version