शाहुपुर। करवाचौथ की खरीददारी करने गई तीन बेटियों (Daughters) की मां (Mother) लापता (Missing) हो गई है। शाहपुर के मंझग्रा की महिला (Woman) करवाचौथ के एक दिन पहले खरीददारी करने गई थी। महिला के पति (Husband) ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से सोने व चांदी की ज्वेलरी और करीब एक लाख 65 हजार रुपये की नकदी भी साथ ले गई है।

महिला अपनी तीन बेटियों को घर में छोड़ गई है

महिला अपनी तीन बेटियों को घर में छोड़ गई है। महिला के पति ने पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला के पति शमशेर सिंह के अनुसार उसकी पत्नी तृप्ता देवी (34) शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर से करवाचौथ की खरीददारी करने शाहपुर बाजार गई थी, जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की। लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चल पाया, जिस कारण उन्होंने शाम को पुलिस थाना शाहपुर में इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर आकर जब उन्होंने अलमारी देखी तो उसमें सोने व चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत करीब एक लाख है, गायब पाए गए हैं। इनके साथ ही घर में रखी एक लाख 65 हजार की नकदी भी गायब है।

महिला की तलाश कर रही पुलिस

लापता महिला की 10, 8 व 4 साल की तीन बेटियां हैं, जिन्हें वह घर में छोड़ गई है। पुलिस थाना प्रभारी करतार सिंह ने कहा कि महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version