धर्मशाला। सब स्टेशन (Substation) शाहपुर और बगली फीडर के तहत विद्युत आपूर्ति बाधित (Power cut) रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल शाहपुर विक्रम शर्मा ने कहा है कि 33/11 केवी (KV) सब स्टेशन शाहपुर की मरम्मत और उचित रखरखाव के चलते शाहपुर, मझियार, झंगी, डोहब, कयारी, संदु, हरनेरा, बडंज, 39 मील, आईटीआई, द्रमण, छतड़ी, सिहुंआ, मनियार, हटली, गोरड़ा, भनाला, रेहलू, पलवाला, दरगेला, दरीणी, बोह, सल्ली व साथ लगते क्षेत्रों में 23 अक्तूबर को प्रातः 9 से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बगली फीडर के तहत इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2, रमेश धीमान ने कहा है कि 11 केवी बगली फीडर में 23 अक्तूबर को विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान नंदेहड़, पुराना मटौर, अनसोली, घूंडी, घना, गंग भैरों, बगली, पटोला, चैतड़ू, बनवाला, मनेड़, मस्तपुर, इच्छी, कंदरेहड़, चकवां ढगवार, सराह, लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह, चेलियां, जवाहर नगर, सुधेड़ और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत 24 अक्तूबर को लगेगा पावर कट

सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों और विद्युत उपकरणों के जरूरी रखरखाव के चलते 24 अक्तूबर को सुबह 9ः30 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिंद्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खड़ोता, धलूं, तंगरोटी, रमेढ, सेराथाना, 53 मील, रोनखड़, रजियाना, टंग, गयतो मोनिस्ट्री, चतेहर, थेरू, जलोह, तंगरोटी, उथराग्राम, टंग बाजार, बलेहर, खिरकु, सालिग, कंड कड़ियाना, टिकरी, बगियारा, जूल, तिरंगा, मछहां, उप्पर बड़ोल, लोअर बड़ोल, धौलाधार कालोनी, शीला, पासू, भटेहड़, कनेड़, लोअर सुक्कड़ आदि क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।

मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

Exit mobile version