नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में वीरवार को हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुमन कुमार धीमान और संयोजक हिंदी प्रवक्ता बलवीर सिंह ने कहा कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। भाषण में कनिष्का ने प्रथम, तनु ने द्वितीय और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, स्वाति द्वितीय व आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में नारा लेखन में शानवी ने प्रथम अंजलि ने द्वितीय व पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में राजेश कुमार भाटा अंबिका चौधरी सुषमा देवी तथा सपना शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमन कुमार धीमान ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी का महत्व बताया। संयोजक बलवीर सिंह ने हिंदी भाषा के इतिहास व वर्तमान स्थिति पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में पवन कुमार, राजेश भट, प्रवीण कुमार के अतिरिक्त विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version