कांगड़ा। आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट चैनल के बैनर तले टैलेंट का महासंग्राम ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया। इसमें एंकर, मॉडल और डांसर प्रकृति कौंडल को आपना कांगड़ा चैनल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। प्रकृति कौंडल को उनकी गुरु सोनाली शर्मा और संचालक सुमित गुप्ता ने क्राउन और शेशे पहनाकर सम्मानित किया। प्रकृति ने बताया कि उनकी माता मोनिका कौंडल और गुरु सोनाली शर्मा हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version