कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा में चल रही रामलीला के दूसरे दिन रावण, कुंभकरण, विभीषण द्वारा घोर तपस्या कर ब्रह्मा से वर मांगना, सीता जन्म और श्रवण वध के दृश्यों का मंचन किया गया। इस दौरान नगर परिषद की उपाध्यक्ष राजकुमारी व पार्षद सुमन वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। उन्होंने रामायण प्रतियोगिता के 10 विजेता बच्चों को सम्मानित किया। राम लीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं, जो अपनी संस्कृति को संजोए हुए हैं। रामलीला सभा कांगड़ा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि कई वर्षों से राम लीला सभा द्वारा राम लीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला की प्रत्येक रात को राम लीला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसमें हर रोज दस विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए जा रहे। रामलीला के अंतिम रात्रि को 51 बंपर पुरस्कार निकाले जाएंगे। इस अवसर पर रामलीला सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मेहरा, मुकेश मेहरा, राजेश राजू, अतुल चौधरी, संजय कोच, विपिन मेहरा, टोनी और मनोज कुमार सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
Breaking News
- मटौर डिग्री College के पास मिला बम सेल किया नष्ट
- Manali के सक्षम ने देशभर में चमकाया हिमाचल का नाम
- भुभूजोत Tunnel सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में नामित
- लैंड सीलिंग Act 1972 में हुआ संशोधन
- ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में 49 Students का हुआ चयन
- सीनियर सेकेंडरी School सहौड़ा में बनेगा पार्क
- लाखों की चोरी का Case सुलझा, 5 आरोपी पकड़े
- डीएवी कांगड़ा ने जीती स्टेट ओपन बास्केटबॉल Championship
Tuesday, December 24