कांगड़ा। मंडी-पठानकोट NH पर रविवार सुबह गगल के पास सवारियों से भरी HRTC बस की प्रेशर पाइप फट गई। इससे यात्रियों की जान सांसत में फंस गई। हालांकि ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस त्रिफालघाट से पठानकोट जा रही थी कि गगल के पहुंचते ही इसकी प्रेशर पाइप फट गई। ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने के लिए ढांक के ऊपर चढ़ा दिया। इससे बड़ा हादसा टल गई। हादसे के समय बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि किसी भीड़-भाड़ की जगह बस की प्रेशर पाइप नहीं फटी और चालक ने समझदारी से काम लिया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यातायात पुलिस के प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि टैक्टर की मदद से बस को सड़क पर लाया गया। वहीं सवारियों ने चालक की तारीफ की है। गौर हो कि HRTC की बसों के बीच रास्ते में खराब होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मगर क्या मजाल है कि प्रबंधन इस ओर ध्यान दे।
Breaking News
- चौथी पुण्यतिथि पर याद किए विकास पुरुष स्व. GS Bali
- Accident : नहीं रहे नगरोटा बगवां के व्यापारी महेंद्र
- बच्ची से Rape के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
- जाइका Project में शामिल हुईं कांगड़ा की 2 और कूहलें
- लाइफ सपोर्ट Ambulance में होंगी 19 जीवन रक्षक सुविधाएं
- राजीव बिंदल का भाई सोलन पुलिस ने किया Arrest
- कांगड़ा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू (Start)
- बेटे ने लात मारकर मार डाली मां (Mother)!
Wednesday, October 15