कांगड़ा। मंडी-पठानकोट NH पर रविवार सुबह गगल के पास सवारियों से भरी HRTC बस की प्रेशर पाइप फट गई। इससे यात्रियों की जान सांसत में फंस गई। हालांकि ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस त्रिफालघाट से पठानकोट जा रही थी कि गगल के पहुंचते ही इसकी प्रेशर पाइप फट गई। ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने के लिए ढांक के ऊपर चढ़ा दिया। इससे बड़ा हादसा टल गई। हादसे के समय बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि किसी भीड़-भाड़ की जगह बस की प्रेशर पाइप नहीं फटी और चालक ने समझदारी से काम लिया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यातायात पुलिस के प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि टैक्टर की मदद से बस को सड़क पर लाया गया। वहीं सवारियों ने चालक की तारीफ की है। गौर हो कि HRTC की बसों के बीच रास्ते में खराब होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मगर क्या मजाल है कि प्रबंधन इस ओर ध्यान दे।

Leave A Reply

Exit mobile version