गगल (कांगड़ा)। कुठमां में शनि मंदिर के पास जोगिंदरनगर का युवक (Youth) 112 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। गगल पुलिस (Police) थाने की टीम ने नाकेबंदी के दौरान यह गिरफ्तारी की है। आरोपी पठानकोट जा रहा था। वह शनि मंदिर के पास वाहन से उतर गया। यहां नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं।

पुलिस कर्मियों ने युवक की तलाशी ली तो उससे चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस थाना गगल में मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि वह चरस का सेवन करता है। उसने मंडी में एक व्यक्ति से यह मादक पदार्थ खरीदा था। फिलहाल आरोपी मटौर चौक के पास रह रहा है। गौर हो कि कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Leave A Reply

Exit mobile version