राकेश सोनी। नादौन
नादौन-ज्वालामुखी
राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर स्थानीय उप डाक घर के पास शनिवार शाम मिक्सर लाद कर ले जा रहा ट्रक (Truck) विद्युत (Electricity) लाइनों से टकरा गया। इससे उप डाकघर (Post Office) से लेकर लेबर चौक तक चार विद्युत पोल टूट गए। इस कारण तारें टूट कर सड़क पर बिछ गईं।

इनकी चपेट में एक अन्य ट्रक और स्कूटी भी आ गए। गनीमत यह रही कि कोई जान की हानि नहीं हुई। ट्रक के चालक जगतार सिंह ने कहा कि वह ऊना से नादौन के लिए सामान लेकर आ रहा था। लेबर चौक के पास अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचते ही ब्रेक लगाई तो एक ट्रक पीछे से आ रहा था। इस पर मिक्सर मशीन लदी हुई थी। अधिक ऊंचाई होने के कारण उस मशीन में विद्युत लाइन में उलझ गई।

इसका ट्रक चालक को पता नहीं चला और वह लाइन को खींचते हुए आगे बढ़ता रहा था। इसके चलते एक-एक करके सड़क किनारे लगे चार विद्युत पोल टूट गए। इतना ही नहीं, एक पोल लाइनों सहित उनके ट्रक पर गिर गया। नीचे गिर रही बिजली की लाइन की चपेट में आने से स्कूटी चालक नीचे गिर गया। वहीं गउएं भी लाइन की चपेट में आ गईं और उन्हें करंट भी लगा।

लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक ने तुरंत ट्रक को साथ लगते एक खेत की ओर घुमा कर खड़ा कर दिया। हादसे के कारण कुछ देर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात प्रभारी एसआई नरेश कुमार और उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। विद्युत विभाग की टीम ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने कहा कि लापरवाही से ट्रक चलाने के आरोप में ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version