नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय
आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नगरोटा बगवां में शनिवार को नशा निवारण कार्यक्रम संवाद करवाया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम मनीष शर्मा ने की। कार्यक्रम में भाषण, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण में शालू प्रथम, स्वाति द्वितीय और नैंसी तृतीय स्थान पर रहीं। नारा लेखन में अंतरा प्रथम, शिवानी द्वितीय और नैंसी तृतीय रहीं।

चित्रकला में प्राची प्रथम, तरुण द्वितीय और तमन्ना तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान बच्चों ने नशा निवारण के लिए एक लघु नाटिका भी पेश की। एसडीएम मनीष शर्मा ने बच्चों को नशे से दूर रहने के तरीकों के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य दीपक मनु, तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली, प्रवक्ता सुषमा धीमान, मीनू सूद, संजय कुमार, बाल किशन, विकास शर्मा व सतीश कुमार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version