राकेश सोनी। नादौन
एसडीएम अपराजिता चंदेल ने शनिवार को नादौन बस स्टैंड और शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा किया। उन्होंने दुकानों के सामने पीली पट्टी के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद दुकानदारों ने अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें आ रही हैं कि नादौन शहर में कई दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है, जिस वजह से सड़क पर आना-जाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को स्वयं सोचना चाहिए कि यदि ग्राहकों को बाजार में आने-जाने का रास्ता खुला मिलेगा तो उनका ही व्यापार बढ़ेगा। इस दौरान करीब छह दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। एसडीएम के साथ एसएचओ कुलदीप कुमार पटियाल, नगर पंचायत के उप प्रधान योगराज, सेनिटेरी इंस्पेक्टर अक्षित सोनी और क्लर्क कुलदीप कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: शतरंज प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को किया सम्मानित

Comments are closed.

Exit mobile version