कांगड़ा। यदि गांव में चाहिए मैदान (Ground) तो युवा मुझे प्रोपोजल दें, सरकार (Government) बनाकर देगी। यह बात एपीएमसी (APMC) के जिला एवं कांग्रेस (Congress) ओबीसी (OBC) विभाग के राज्य अध्यक्ष निशु मोंगरा ने अपने ऑफिस में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुआई में चल रही प्रदेश सरकार ने स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 से 250 रुपये करके लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।
इस बड़े कदम के बाद अब गांवों में कांग्रेस सरकार खेल मैदान विकसित करने जा रही है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में इन मैदानों को लेकर एपीएमसी के जिला व हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के स्टेट चेयरमैन निशु मोंगरा ने घोषणा की है। उन्होंने रविवार को पुराना कांगड़ा की एलुनिया बाबा सभा व अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हर गांव में एक खेल मैदान बनाया जाएगा। इसके लिए युवा खिलाड़ी उन्हें आवेदन दे सकते हैं।
वह इस आवेदन को खेल व अन्य विभागों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गांवों में खेल मैदानों के लिए बेहद गंभीर हैं। इस दौरान पुराना कांगड़ा में शेड के लिए बजट मुहैया करवाने पर एलुनिया बाबा सभा ने निशु मोंगरा का धन्यवाद किया। अपने ऑफिस में करीब 100 समस्याएं सुनने के बाद निशु मोंगरा ने लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री युवा शक्ति का महत्व समझते हैं, तभी उन्होंने खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाई है।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा हलके में सड़क, बिजली, पानी पर सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस विधानसभा क्षेत्र को खासतौर से बजट दे रहे हैं। इस मौके पर कांगड़ा के पार्षद अनिल कुमार, कुलभूषण, सचिन, कमलजीत, हरीश, अंकुश, विशाल, कृष, लेखराज, साहिल, रविंद्र और अजय मौजूद रहे।