पालमपुर। साइबर ठगों ने ऑनलाइन (Online) ट्रेडिंग समेत कई तरीकों से लोगों को चूना लगाने का सिलसिला शुरू किया है। समय के साथ यह थमने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कांगड़ा जिले के पालमपुर से सामने आया है।

यहां एक पूर्व अधिकारी (Officer) को ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना राशि देने के झांसे में लेकर करीब ₹ 50 लाख ठग लिए हैं। पहले से ट्रेडिंग करने वाले व्यक्ति ने इस बार 10 से 11 ट्रांजेक्शन में मोटी राशि ठगों के खाते में डाल दी। इसके बदले में कोई भी लाभ और रिफंड उन्हें नहीं मिला। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने साइबर थाना धर्मशाला में केस दर्ज करवाया। इस संदर्भ में नॉर्थ जोन ने जांच शुरू कर दी।

ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुनी राशि का झांसा देकर पूर्व अधिकारी को झांसे में लिया। एक महिने ही पूर्व अधिकारी ने ₹ 49.65 लाख की ठगी की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह पहले भी ट्रेडिंग में राशि लगाते थे, लेकिन कुछ समय से इसे बंद कर दिया था। ठगों के झांसे में आकर उन्होंने अगस्त के मध्य तक ही 10 से 11 ट्रांजेक्शन से उक्त राशि का निवेश किया।

इसी माह जब उन्होंने अपनी राशि निकालने के लिए प्रयास किए तो यह नहीं निकली तो उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। पुलिस की ओर से लोगों को बार-बार जागरूक करने के बाद भी ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

Leave A Reply

Exit mobile version