बैजनाथ। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने शुक्रवार को बैजनाथ में गत रात्रि हुई बसों में हुई आगजनी के स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक (MLA) किशोरी लाल भी उनके साथ मौजूद रहे। आईटीआई बैजनाथ के पास दो बसों (Buses) को किसी ने आग (Fire) लगा दी। इनमें हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की बसें शामिल थीं।

उपाध्यक्ष अजय वर्मा एवं विधायक किशोरी लाल ने मौके पर पहुंचकर जली हुई बसों का निरीक्षण कर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस विभाग को इसकी गहन जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एचआरटीसी के उपाध्यक्ष ने कहा कि निगम की संपत्ति प्रदेश की जनता की संपत्ति है। इसकी सुरक्षा के लिए सभी स्तरों पर पूर्ण सजगता बरती जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को बस अड्डों एवं पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने और रात के समय नियमित गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

विधायक ने भी घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दु:खद और निंदनीय है। समाज एवं प्रदेश की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

विधायक ने प्रशासन को जांच में तेजी लाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे एवं जन जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
अजय वर्मा एवं किशोरी लाल ने बैजनाथ में निर्माणाधीन बस अड्डे का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को शेष कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि जनता जल्द सुविधा मिल सके।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रविंदर राव, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमान, नगर परिषद बैजनाथ पपरोला के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़ एवं कार्तिक राणा सहित स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, परिवहन निगम के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version