गगल (कांगड़ा)।

गगल पुलिस ने पीएनबी शाखा के एटीएम में लगे स्प्लिट एसी की बाहरी इकाई को चुराने की कोशिश कर रहा युवक धरा है। DSP कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा कि आरोपी पीएनबी एटीएम की छत पर रखे स्प्लिट एसी की बाहरी इकाई को चुराने का प्रयास कर रहा था। उसने इस यूनिट को डिस्कनेक्ट कर दिया था। इसके बाद वह इसे ले जाने की फिराक में था, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका। गगल पुलिस की टीम सुबह के समय गश्त पर थी, तभी एटीएम की छत पर कुछ संदिग्ध गतिविधि होती दिखी। टीम ने बाहरी इकाई के साथ उस व्यक्ति को देखा। युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, मगर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान गगल के अनुराग (18) के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस थाना गगल में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े: नारा लेखन में अंतरा प्रथम, शिवानी द्वितीय और नैंसी रहीं तृतीय

Comments are closed.

Exit mobile version