धर्मशाला। शहर की एक हार्डवेयर (Hardware) की दुकान (Shop) की मालकिन (Owner) से ठगी (Fraud) की गई। ठगों ने महिला (Woman) के मोबाइल फोन (Phone) की सिम (SIM) से वारदात को अंजाम दिया है। दो शातिर शाम के समय दुकान पर आए और पेंट लेने की बात कही। पीड़िता उन्हें पेंट दिखाने लगी।

इसी दौरान एक ठग ने अपनी पेंट में हाथ डालकर मोबाइल न होने की बात कही। इसके बाद उसने महिला का मोबाइल लेकर अपने मालिक के साथ पेंट के रंग की जानकारी लेने की बात कही। शातिरों ने महिला को बातों में उलझाकर मोबाइल से सिम निकाल ली। इसका महिला को पता नहीं चला। एक शातिर ने अपने वाहन से पर्स लेकर महिला को पेंट के बदले पैसे देने की बात कही।

इसी समय एक ग्राहक दुकान पर सामान लेने आया। जब सामान का दाम पूछने के लिए महिला ने पति से मोबाइल पर बात करनी चाही तो उसे सिम गायब होने की बात पता चली। इसके बाद महिला ने यह सारा मामला अपने बेटे के मोबाइल से अपने पति को बताया। इसके तुरंत बाद उन्होंने संबंधित बैंक से सिम बंद करवाई।

ठगों ने महिला के खाते से पहले ₹ 1, इसके बाद 5,000, फिर 10,000, दोबारा ₹ 1 निकाला। इसके अतिरिक्त ₹ 5,000 और करीब 4,900 खाते से निकाले। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दी है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने कहा कि महिला ने पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version