कांगड़ा। IFFCO कांगड़ा ने कोटक्वाला में नैनो उर्वरकों के उपयोग के प्रति जागरुकता के लिए किसान सभा करवाई। इसमें 100 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। किसान सभा में IFFCO के नई दिल्ली मुख्यालय से मुख्य प्रबंधक रजनीश पांडे, जन संपर्क विभाग के हेड हर्षेंद्र वर्धन, आक्वाग्री के सीईओ तन्मय सेठ, IFFCO हिमाचल के राज्य विपणन प्रबंधक भुवनेश पठानिया, कृषि विकास अधिकारी डॉ. मंजू, ग्राम पंचायत जमानाबाद के प्रधान कुलदीप चौधरी, श्रेय सूद, परविंदर सिंह, सिद्धार्थ मसंद और विपिन उपस्थित रहे। किसानों को IFFCO के नैनो यूरिया और पारंपरिक उर्वरकों की जगह नवीनतम उत्पाद नैनो डीएपी तरल के प्रयोग बारे में जानकारी प्रदान की गई। वहीं किसानों को IFFCO के उर्वरकों का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया। सभा में बताया गया कि नैनो यूरिया आधुनिक तकनीक से निर्मित तरल उत्पाद है। यह साधारण यूरिया खाद का एक पर्यावरण हितैषी विकल्प है। नैनो डीएपी फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक एनपीके एवं डीएपी खाद के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में अहम भूमिका निभाएगा। एक बोतल नैनो डीएपी की किसानों को 600 रुपये में सहकारी समिति के माध्यम से उपलब्ध होगी, जो एनपीके एवं डीएपी खाद की खपत को लगभग आधा कर देगी। यह नैनो टेक्नोलॉजी से निर्मित ऐसा उत्पाद है, जो बीज, जड़ उपचार एवं पौधों के ऊपर छिड़काव कर के प्रयोग किया जाता है।
यह भी पढ़े: राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति