कांगड़ा। देहरियां पेयजल योजना को शीघ्र सुचारू करें। ये निर्देश (Directions) एपीएमसी (APMC) कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा ने संबंधित अधिकारियों (Officers) को दिए। वह वीरवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव समीरपुर और देहरियां की पेयजल योजना को हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए गए।

इस योजना को बरसात के कारण काफी नुक्सान पहुंचा है। इससे संबंधित गांवों में पेयजल आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। निशु मोंगरा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना को सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके। उन्होंने ₹ 18 करोड़ से बनी बनी खडियाड़ा पेयजल परियोजना को जल्द चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना को चलाने से इसकी कार्य क्षमता का पता चल जाएगा। यदि कुछ कमियां पाई गईं तो उन्हें समय रहते दुरुस्त कर किया जा सकता है।

इससे तरेम्बला और महेरना आदि गांव के लोगों को समय पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस परियोजना का शीघ्र उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करना उनका एकमात्र लक्ष्य है। इसकी पूर्ति के लिए वह अथक प्रयास कर रहे हैं। सीएम सुक्खू के आशीर्वाद से विकास कार्य को सिर चढ़ाने में वह कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

Leave A Reply

Exit mobile version