कांगड़ा। नगरोटा बगवां में रसोइए (Cook) ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर परिवार को मारने का प्रयास किया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यहां के सर्राफा कारोबारी परिवार को लूटने की नीयत से उनके नौकर (रसोइए) ने इस वारदात को अंजाम दिया है। नेपाली मूल का नौकर फरार हो गया है।

परिवार ने रसोइए का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया था। ऐसे में पुलिस के पास उसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं पड़ोसियों को भी उसके बारे में कुछ पता नहीं है। पीड़ित परिवार डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचाराधीन है। उनके बयानों के बाद ही पुलिस कुछ कर पाएगी।

वारदात सोमवार देर रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद बीमार हो गए। हालत बिगड़ती देख पड़ोसियों ने उनको डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया।

पीड़ित परिवार के सदस्य ऋषि मल्होत्रा का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही नगरोटा बगवां पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन केस की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Exit mobile version