चंबा। यहां जिला कांगड़ा की नूरपुर पुलिस (Police) के साथ महिलाओं ने हाथापाई की है। टीम चरस तस्करी के एक मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए घर पहुंची थी। चंबा पुलिस ने कंडवाल पुलिस थाने के प्रभारी एएसआई नीरज कुमार के बयान के आधार पर तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एएसआई नीरज कुमार ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत चरस तस्करी मामले में ब्यास देव के खिलाफ नूरपुर में केस दर्ज है। नूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में छिपा हुआ है। इसके बाद नुरपुर पुलिस चंबा पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पहुंची। वहां डिट्टो पत्नी ब्यास देव, शिल्पा पत्नी सोनू और दीक्षा पत्नी संजय आक्रामक हो गईं।

महिलाओं ने आरोपी व्यास देव को पीछे खींचने की कोशिश की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे धक्का-मुक्की करने लगीं। तीनों महिलाओं ने बल प्रयोग कर आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस के काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Exit mobile version