धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पुलिस ने सेना (Army) में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी खुद को सेना से सेवानिवृत्त बताकर लोगों को झांसे में लेता था।

एक मामले में नौकरी का झांसा देकर पहले ₹ 11 हजार और नौकरी लगने के बाद 51 हजार की मांग की। शिकायत मिलने पर धर्मशाला पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

एएसपी धर्मशाला हितेश लखनपाल ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। यह केस ठगी के कई अन्य मामलों से जुड़ा हो सकता है। धर्मशाला पुलिस ने लोगों से इस तरह के फर्जी लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

Leave A Reply

Exit mobile version