हमीरपुर। जिले के पटलांदर क्षेत्र के चरोट गांव से दु:खद खबर (Sad news) सामने आई है। यहां फ्यूज लगाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़े 28 साल के असिस्टेंट लाइनमैन पंकेश कुमार की नीचे गिरने से मौत (Death) हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे पेश आया है।

बिजली बोर्ड सुजानपुर के सहायक अभियंता (एसडीओ) चंद्राकर ठाकुर ने कहा कि पंकेश पटलांदर सेक्शन में तैनात था। उसे चरोट गांव में ओवरहेड ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने की सूचना मिलने पर अकेले मौके पर भेजा गया था।

फ्यूज लगाते समय वह हादसे का शिकार हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने पंकेश को सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave A Reply

Exit mobile version