राकेश सोनी। नादौन
शहर
से सटी कोहला पंचायत में जन सुधार सोसाइटी कोहला ने नशा मुक्ति जागरुकता शिविर लगाया। इस दौरान कोहला स्कूल के दसवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि एसडीओ ओमप्रकाश धीमान ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक खेल गतिविधियों का आयोजन होना चाहिए।

वहीं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही संस्कार दिए जाएं। अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। नादौन अस्पताल से आई डॉक्टर इंदिरा ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों और बच्चों को जागरूक किया।

इससे पूर्व सोसायटी के अध्यक्ष राजीव कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को टोपी पहना कर सम्मानित करते हुए उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोहला स्कूल के दसवीं कक्षा के मेधावी बच्चों अक्षय कुमार प्रथम स्थान, सिमरन द्वितीय स्थान और योगेश तृतीय स्थान को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष रवि कुमार, जगदीश चंद, गुलवंत, हुकुमचंद, विनोद खावला, तिलक, विक्रम जीत, ओपी डोगरा, धर्मराज, अरुण भारद्वाज, रूपचंद धीमान, सुनील, राजेंद्र, सुरेश, सुभाष, संजीव, देवेंद्र, प्रदीप, कौशल्या सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version