एएम नाथ। चंबा
भटियात
उपमंडल के चुवाड़ी में कलम खड्ड में बहे किशोर (14) का शव मिल गया है। शव खड्ड में चट्टानों में फंसा था। इसे निकालने के लिए पुलिस व स्थानीय लोगों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शव को खड्ड से निकालने के बाद सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी। गौर हो कि पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली।

विदित रहे कि चुवाड़ी स्थित शनिदेव मंदिर के पास मैदान में खेलने के लिए मंगलवार दोपहर बाद कृष ठाकुर पुत्र स्व. रंजीत ठाकुर गांव दियोली डाकघर सदवां तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। देर शाम वह कलम खड्ड में नहाने के लिए उतरा, लेकिन अचानक पानी के तेज प्रवाह में बह गया। दोस्तों ने उसे खड्ड में बहता देख जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

इस दौरान पुलिस और भटियात प्रशासन को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुमन धीमान, चुवाड़ी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

Leave A Reply

Exit mobile version