चंबा। पुलिस चौकी सिहुंता के तहत द्रमनाला के खिल्ला गांव के पास कांगड़ा के युवक से 3.88 चिट्टा पकड़ा है। थाना प्रभारी रमन चौधरी ने कि पुलिस की टीम हटली की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान द्रमनाला के खिल्ला गांव के पास आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया।

इस पर पुलिस को युवक पर शक हुआ। युवक की तलाशी ली गई तो उससे 3.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उसकी पहचान मंजीत सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी वार्ड नंबर एक घुरकड़ी तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version