एएम नाथ। चंबा
तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास हुए हादसे की जांच को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है। यह सात दिन में रिपोर्ट देगी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने एसडीएम तीसा की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश जारी किए। कमेटी निर्दिष्ट प्रारूप पर तत्काल गहन अध्ययन व जांच और विश्लेषण करने के बाद सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
कमेटी में सहायक अभियंता अभियांत्रिकी लोक निर्माण विभाग और थाना प्रभारी तीसा को शामिल किया गया है। उपायुक्त अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 25 हजार और घायलों के परिजनों को 10 हजार रुपए की तत्काल राहत राशि प्रदान कर दी गई है।
विधायक नीरज नैय्यर ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है। इनमें प्रदेश पुलिस के छह जवान और एक स्थानीय व्यक्ति शामिल है। तीन पुलिस के जवान व एक स्थानीय व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका उपचार नागरिक अस्पताल तीसा और पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है।