एएम नाथ। चंबा
जिले
में 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा के सचिव विशाल कौंडल ने दी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में विभिन्न केस का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा। इसमें आपराधिक, कंपाउंडेबल अपराध, एनआई एक्ट के मामले और धन वसूली के केस पर सुनवाई कर हल निकाला जाएगा।

वहीं सड़क हादसे क्लेम के केस, श्रम विवाद, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण, वेतन, भत्तों व सेवानिवृत्ति से संबंधित केस की सुनवाई भी होगी। ऐसे केस का निपटारा भी किया जाएगा। यही नहीं जो केस कोर्ट में अभी दायर नहीं हुए हैं। उनका भी लोक अदालत में हल निकाला जाएगा।

कोई भी व्यक्ति यदि अपने केस का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 9 सितंबर या उससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय चंबा में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-226309 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Exit mobile version