एएम नाथ। चंबा
पांगी के मुख्यालय किलाड़ में स्थित सिविल अस्पताल किलाड़ में तैनात एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उसकी लाश आवास में मिली है। आवास के दरवाजे की कुंडी अंदर से लगाई हुई थी। मृतक का आवास अस्पताल से कुछ दूरी पर है। सोमवार दोपहर तक डॉक्टर के बारे में जानकारी नहीं मिली तो अस्पताल के अन्य स्टाफ ने उनके आवास में जाकर देखा तो दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। काफी सयम तक दरवाजा खट-खटाकाने के बाद कोई जबाव नहीं मिला तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक के आवास का दरवाजा तोड़कर देखा तो वह कमरे में मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल किलाड़ के शव गृह में रखवा दिया। पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।
मृतक की शिनाख्त रविंद्र निवासी भरमौर के रूप में हुई है। मृतक ने शनिवार रात नौ बजे तक ड्यूटी की थी। इसके बाद बाद अपने आवास पर गया था। रविवार को छुट्टी होने के कारण किसी को कोई जानकारी नहीं थी। सोमवार को जब वे ओपीडी में नहीं आए तो अस्पताल प्रबंधन की ओर से फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आवास में जाकर देखा तो दरवाजे की कुंडी अंदर से लगाई थी। पुलिस थाना पांगी के एएसआई सुशील ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं अस्पताल के कर्मचारियों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।