एएम नाथ। चंबा
राष्ट्रीय
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड चंबा में राखी थाली प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें 20 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया।

प्रथम स्थान पर धनेश्वरी स्वयं सहायता समूह, द्वितीय चामुंडा और तृतीय स्थान पर आस्था सहायता समूह रहा। इनको नकद इनाम दिए गए।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रणविजय कटोच, ग्राम विकास संयोजिका मंजीत कौर, एसईवीपीओ देवी सिंह, एसएमबी पांजा राम व क्षेत्रीय समनवयक निशा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version