एएम नाथ। चंबा
मणिमहेश
यात्रा के दौरान सोमवार को गौरीकुंड में एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई है। उनको काफी समय से सांस लेने में दिक्कत थी। उसके साथ में आए अन्य लोगों ने रेस्क्यू दल को सूचना दी। रेस्क्यू दल ने व्यक्ति के शव को सिविल हॉस्पिटल भरमौर पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

गौर हो कि मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक पठानकोट का निवासी बताया जा रहा है।प्रशासन ने मणिमहेश जा रहे यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा में आने से पहले अपनी फिटनेस रिपोर्ट जरूर साथ लाए।

Leave A Reply

Exit mobile version