चंबा। जिले में फेसबुक (Facebook) पर की गई टिप्पणी से नाराज एक व्यक्ति ने दूसरे को डंडे मारा है। इससे वह गंभीर घायल हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मुंढाई निवासी प्रकाश चंद तड़ोली में काम कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसे डंडे से मारना शुरू कर दिया।

प्रकाश ने जब आरोपी से मारपीट की वजह पूछी तो आरोपी ने फेसबुक पर की गई टिप्पणी को इसका कारण बताया। घायल प्रकाश को नागरिक अस्पताल किहार लाया गया है। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर ने पीड़ित को हड्डी रोग विशेषज्ञ से परीक्षण करवाने की सलाह दी है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके आधार पर आगामी की कार्रवाई अमल की जाएगी।

एसआई अनिल वालिया ने कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। SP अभिषेक यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version