चंबा। निजी बस (Private bus) में चिट्टा ले जा रहे युवक (Youth) को चंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नाकेबंदी के दौरान हत्थे चढ़ा है। उसके पास से 2.23 ग्राम नशे की खेप बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सदर चंबा की टीम ने पुलिस चौकी दरढा के बाहर नाकेबंदी की थी। उस दौरान एक युवक से 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

आरोपी की पहचान आत्माराम पुत्र कर्म सिंह गांव मडांसा ग्राम पंचायत ब्रेही तहसील धरवाला के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि निजी बस में युवक चिट्टा की सप्लाई लेकर चंबा की ओर आ रहा है। यह प्राइवेट बस ऊना से चंबा के लिए चलती है।

पुलिस ने जैसे ही पुलिस चौकी दरढा के बाहर नाकेबंदी के दौरान बस को रोका तो उसमें सवार उक्त युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। बहरहाल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version