श्री नयना देवी। स्वारघाट के मेहला में वीरवार देर रात एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। यहां भानुपल्ली-बेरी रेलवे लाइन के निर्माण में लगी कंपनी की पोकलेन मशीन लेकर जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से पलट गया। ट्राला गोबिंद सागर झील में डूब गया। वहीं पोकलेन मशीन झील के ऊपर खाई में अटक गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि ट्राले में बैठे हेल्पर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।

मृतक की शिनाख्त देवी राम उर्फ बेबी पुत्र रतन लाल निवासी गांव खुराणी डाकघर स्वारघाट तहसील नयना देवी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना स्वारघाट में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कंपनी ने पीड़ित परिवार की मदद नहीं की तो प्रदर्शन किया जाएगा। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि पुलिस थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर शव का एम्स बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Leave A Reply

Exit mobile version