बिलासपुर। बिलासपुर-शिमला नेशनल हाईवे (NH) पर नम्होल के पास निजी बस खाई में गिर गई है। हादसे (Accident) में 7 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं। बस (Bus ) में 36 लोग सवार थे। घायलों को एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस नम्होल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी है।

बस शिमला की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में प्रशासन की मदद की। उन्होंने सभी सवारों को खाई से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को एम्स भेजा गया।

वहीं कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई थीं, उन्हें मौके पर ही उपचार दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोड़ पर बस की गति तेज थी और ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इससे बस सीधे नीचे लुढ़क गई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version