एएम नाथ। चंबा
जिले
की पांगी घाटी की खूबसूरत वादियों के हॉलीवुड मूवी के सीन फिल्माए जाएंगे। फिल्म ‘आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई’ की 15 से 28 अक्तूबर तक शूटिंग होगी। इसकी मंजूरी अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने जारी की है।

चलो चंबा अभियान व चंबा अचंभा के तहत जिले की खूबसूरत वादियों एवं अनछुए क्षेत्रों को उजागर करने की दृष्टिगत प्रशासन के प्रयास फलीभूत होते नजर आ रहे हैं।

हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने को लेकर उत्सुक हैं। डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version