एएम नाथ। चंबा
6
अक्तूबर को सलूणी कॉलेज और 7 को पंचायत घर भरमौर में इंटरव्यू लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन इंटरव्यू के माध्यम से हिमाचल और चंडीगढ़ के लिए सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 80 पदों को भरेगी। इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं है और आयु 21 से 37 साल रखी गई है।

इच्छुक आवेदकों को इंटरव्यू से पूर्व रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी है। पंजीकरण के लिए आवेदक को विभाग की वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर लॉगिन करना पड़ेगा। इसके बाद लॉगिन आईडी बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। विभाग की ओर से जारी क्यूआर को स्कैन कर आवेदन करें। आवेदक की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर और भार 56-95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

चयनित युवाओं को एक माह के प्रशिक्षण के बाद 17000 से 19000 रुपये वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक इंटरव्यू के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थान पर सुबह 11 बजे उपस्थित हो जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा के फोन नंबर 01899-222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Exit mobile version