एएम नाथ। चंबा
श्रम
एवं रोजगार विभाग 25 और 26 जुलाई को ऑफलाइन और 27 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से ओबीसी भवन नजदीक राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में रोजगार मेला लगेगा। इसमें 25 से अधिक नामी कंपनियां भाग लेंगी।

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आईटीआई पास, इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा, बी फार्मा व एम फार्मा पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयनित युवाओं को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय से लेकर 35 हजार रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजि क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र अपना बायोडाटा, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा तीन पासपोर्ट आकार के फोटो सहित आमंत्रित हैं।

Exit mobile version