विशाल वर्मा। शाहपुर
लखदाता क्लब टूंडी को ओर से शाहपुर के रैत में करवाए जा रहे क्रिकेट (cricket) टूर्नामेंट (tournament) का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस समारोह में मुख्यातिथि (chief guest) के रूप में लोक गायक इशांत भारद्वाज ने शिरकत की।
इस दौरान मुख्यातिथि इशांत भारद्वाज ने अपनी ओर से लखदाता क्लब टूंटी को 3100 रुपये का सहयोग दिया।
इसको लेकर अध्यक्ष पंकज सरोच, सदस्य मोनू पटियाल सरगम सूरी और पवन जरियाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में जिला कांगड़ा और चंबा की दो दर्जन से अधिक टीमें भाग लेंगी।
इसके लिए अधिकतर टीमों एंट्री भी भी हो चुकी है। पहला मैच कुंजर महादेव और रैत की टीम (team) के बीच खेला गया, जिसमें रेत की टीम विजेता (winner) रही।