शिमला। जिला पुलिस (Police) ने दो अलग-अलग मामलों (Cases) में एक दंपति और एक युवती समेत 9 लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) किए है। पहली कार्रवाई ढली में उस समय हुई, जब पुलिस टीम (Team) को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक निजी होटल (Hotel) में चिट्टे की सप्लाई की जा रही है।
इसके बाद पुलिस ने ढली बाईपास पर स्थित इस होटल के कमरा नंबर 201 में दबिश दी। यहां से 12.960 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर पांच लोगों को पकड़ा। इसकी पहचान साहिल (27) निवासी सेक्टर-38 चंडीगढ़, शुभम चौधरी (25) निवासी समालखा पानीपत, अंकिता नेगी (26) निवासी बसताधार ननखड़ी, लालित चौहान (32) और उसकी पत्नी महिमा चौहान (27) निवासी चौपाल के रूप में हुई है। इस संबंध में ढली थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर की गई है।
दूसरे मामले में रामपुर पुलिस ने सैंज-सुन्नी रोड पर वाहन (एचपी 01 एए 0787) को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहन में सवार तीन युवकों महेंद्र सिंह (39), दिवान सिंह (41) और महिंदर सिंह (42) तीनों निवासी निरमंड कुल्लू के पास से 6.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
इनके खिलाफ थाना कुमारसैन में मामला दर्ज गया है। इसके साथ ही ढली थाना में दर्ज एक पुराने मामले में कुलदीप कुमार (39) निवासी दुर्गापुर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की गई है।

