यदि आप नया स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन बनाने नामी कंपनी विवो भारत में एक नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में कम दाम में ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। विवो पिछले काफी दिनों से इस स्मार्टफोन को टीज कर रही है। अंततः अब कंपनी ने इस स्मार्ट फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। विवो इस Vivo T3 5G को अगले सप्ताह लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसके लिए लॉन्च से पहले ही माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी है। माइक्रोसाइट से फोन पर मिलने वाले कई फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। विवो इंडिया ने इस संबंध अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट डाली है। इसमें कंपनी ने Vivo T3 5G की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन को 21 मार्च को लान्च किया जाएगा। फोन का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
ये हैं Vivo T3 5G के फीचर्स
Vivo T3 5G स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर मिलेगा। वहीं 8GB तक की रैम और 5000mAh तक की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही फोन में 44W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।