नई दिल्ली,

OnePlus 12 के लॉन्च की तैयारी चल रही है। कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की नए डिजाइन, पावरफुल स्पेसिफिकेशन और बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश करने की संभावना है। OnePlus का यह फोन दिसंबर 2023 में 5400mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।

ये फीचर होंगे

अपकमिंग OnePlus 12 में 6.7 इंच का क्वाड एचडी + कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। वहीं फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ नेक्स्ट जेनरेशन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 5400mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सुविधा मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित OxygenOS 14 पर चलेगा।


इस फोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax 2X2 MIMO, ब्लूटूथ 5.3, GPS (L1+L5 डुअल बैंड) + GLONASS, USB टाइप-C और NFC हो सकता है। वहीं यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट रहेगी।
इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (IOS) सपोर्ट के साथ आएगा। यही नहीं, इसमें 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

इस दौरान आएगा बाजार में

OnePlus 12 दिसंबर में चीन में लॉन्च होगा। इसे 2024 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की संभावना है।

Exit mobile version