मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में वीरवार को खले गए भारत-श्रीलंका के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बने। इस मैच में भारत ने वन-डे विश्व के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस तरह आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी रहा।

मुंबई में भारत ने सातवीं जीत हासिल की। भारत ने 55 रन पर श्रीलंका ऑलआउट किया। इस तरह भारत ने 302 रन से जीता मैच। इस जीत के बाद भारत शान से सेमीफाइनल में पहुंच गया। वहीं मोहम्मद शमी बने वन-डे विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

श्रीलंका के खिलाफ अपना पांचवां विकेट लेने के बाद उनके वन-डे विश्व कप में 45 विकेट हो गए। उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने वन-डे विश्व कप में 44-44 विकेट लिए थे।

Leave A Reply

Exit mobile version