शाहपुर। अंडर-13 नेशनल चैंपियनशिप के लिए शाहपुर से फुटबॉल खिलाड़ियों का दल मंगलवार को रवाना हुआ। यह चैंपियनशिप आंध्र प्रदेश में होगी।

भाजपा महामंत्री जिला कांगड़ा एवं फुटबाल एसोसिएशन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राकेश चौहान, शाहपुर मंडल के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यालय सचिव मनजीत, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष शुभम ठाकुर, जिला कार्यकारिणी के सदस्य जरासंध शर्मा, ट्रांसपोर्टर रमन कुमार, केवल शर्मा शाहपुर फुटबॉल अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष, एग्जीक्यूटिव मेंबर अनिल सैनी व कोच कावेश चौहान इस दौरान उपस्थित रहे।थे।

इन खिलाड़ियों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के मैदान में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। राकेश चौहान और रवि दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के विशेष कार्यक्रम के अवसर पर खिलाड़ियों को फल बांटे।

यह भी पढ़े: अशोक हिमाचली बोले-अपने दूसरे घर में आई आपदा को लेकर पीएम का मौन दुखद

Exit mobile version