गकेबरहा। यहां के सेंट जॉर्ज पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया। इस वर्षा बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए

भारत ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। इस मैच में रिंकू सिंह (68 नाबाद) और सूर्य कुमार यादव (56) ने शानदार पारी खेली। 20वें ओवर में बारिश के कारण खेल रुक गया। बारिश रुकने के बाद मैच फिर शुरू हुआ, मगर ओवरों की संख्या 15 कर दी गई। इसमें दक्षिण अफ्रीका को 152 रन का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को सात गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स (49) और एडन मारक्रम (30) की तूफानी पारी खेली।

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही

बीच के ओवरों में मो. सिराज (दो विकेट) के अलावा मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लेकर भारत को मैच में वापस लाने की कोशिश की, मगर डेविड मिलर (17), ट्रिस्टन स्टब्स (14 नाबाद) और एंडिले फेहुक्वायो (10 नाबाद) ने शानदार फिनिश करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पूर्व टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

ओपनर यशस्वी और शुभमन बगैर खाता खोले आउट हुए

ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पहले दो ओवर में बगैर खाता खोले आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव ने तिलक वर्मा (29) के साथ तेजी से 55 रन जोड़े। इस बीच वर्मा जेराल्ड कट्जी की गेंद को कट करने के प्रयास में डीप थर्ड मैन पर खड़े खिलाड़ी को कैच दे बैठे। इसके बाद रिंकू सिंह ने मैदान पर आते ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर प्रहार शुरू कर दिया। सूर्य और रिंकू के आक्रमण से सकते में आई मेजबान टीम के कप्तान एडन मारक्रम ने अपने गेंदबाजों को बदलना शुरू किया। हालांकि उन्हें सफलता 14वें ओवर में मिली, जब तबरेज शम्सी की गेंद को लांग ऑफ के ऊपर मारने के प्रयास में सूर्य कुमार आउट हो गए। सूर्य ने 36 गेंदों की पारी में तीन छक्के और पांच चौके लगाए। कप्तान के आउट होने के बाद रिंकू ने अर्धशतक पूरा किया।

जेराल्ड ने लगातार दो गेंदों पर जडेजा व अर्शदीप के लिए विकेट

इस बीच भारत को जितेश शर्मा (1), रविंद्र जडेजा (19) और अर्शदीप सिंह (0) के रूप में तीन झटके लगे। जेराल्ड कट्जी ने लगातार दो गेंदों पर जडेजा और अर्शदीप के विकेट लिए। भारतीय पारी की तीन गेंदें बची थीं कि बारिश ने के कारण खेल रोक दिया गया। रिंकू तब तक अपनी नाबाद पारी में नौ चौके और दो छक्के लगा चुके थे।

यह भी पढ़े: भजन लाल बने राजस्थान के सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद डिप्टी सीएम

Exit mobile version