कुल्लू। कॉन्वेंट स्कूल कुल्लू के जमा एक के छात्र शौर्या ठाकुर का चयन प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। इससे पहले कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने शौर्या का चयन ऊना में होने वाले मैचों के लिए किया था। ऊना में शौर्या ठाकुर ने तीन मैच खेले। इसमें दो मैच पेकुवेला स्टेडियम ऊना और एक इंदिरा स्टेडियम में हुआ है।

शौर्या ने वहां पर तीन मैच में नौ विकेट लिए। यहां से एचपीसीए ने शौर्या का चयन नेशनल के लिए किया। शौर्या ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। शौर्या ने अपने चयन को लेकर माता-पिता और एचपीसीए का आभार जताया। शौर्या ने कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है। पढ़ाई के साथ वह खेल का अभ्यास भी करता है।

कुछ समय कुल्लू अकादमी में भी अभ्यास किया है। मंगलवार को शौर्या चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा। वहां वह बालारामजी ट्रॉफी में भाग लेगा। वहीं एक दिसंबर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलेगा। स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार ने शौर्या की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version