नगरोटा बगवां। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी में तैनात शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता कैलाश शर्मा मुक्केबाजी (Boxing) में तीन स्टार (Three Star) रेफरी बन गए हैं। नगरोटा बगवां के उस्तेहड़ गांव निवासी कैलाश शर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में खेल (Sports) प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत उन्हें सही दिशा और प्रोत्साहन देने की है। क्षेत्र में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राज्य (State), राष्ट्रीय (Nation) और अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर पहचान बनाई है।

परीक्षा में देशभर से 34 प्रतिभागियों ने लिया था भाग

कैलाश शर्मा ने 14 से 21 सितंबर तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स नोएडा (उत्तर प्रदेश) हुई परीक्षा में भाग लेकर यह सफलता पाई है। इस परीक्षा में देशभर से 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इनमें प्रदेश के कैलाश शर्मा, नवीन राणा और अशोक नेगी सफल रहे हैं।

कैलाश शर्मा, नवीन राणा और अशोक नेगी को दी बधाई

इस उपलब्धि के लिए कैलाश शर्मा ने जिला कांगड़ा बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र गौड़, प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान राजेश भंडारी, सेक्रेटरी जनरल सुरेंद्र शांडिल और मुकेश भटनागर का आभार जताया है। वहीं सभी पदाधिकारियों ने कैलाश शर्मा, नवीन राणा और अशोक नेगी को तीन स्टार रेफरी बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। वहीं युवा मुक्केबाजों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Exit mobile version