बर्लिन। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की महिला कंपाउंड टीम ने बर्लिन में इतिहास रचा है। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी ने स्वर्ण पदक जीता है। यह किसी भी वर्ग में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में देश का पहला स्वर्ण है।

भारतीय टीम ने फाइनल में मैक्सिकन कंपाउंड टीम डैफने क्विंटेरो, एना सोफा हर्नांडेज जियोन और एंड्रिया बेसेरा को 235-229 से हराया। क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

पहले राउंड में बाई मिलने के बाद भारतीय टीम ने क्रमश: क्वार्टर और प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे और तुर्की को हराया था। देश के तीरंदाजों ने इसे पहले विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में 9 रजत और 2 रजत समेत 11 पदक जीते थे।

Leave A Reply

Exit mobile version