धर्मशाला ( कांगड़ा )

आईसीसी वन-डे वल्र्ड कप के धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए कांगड़ा पुलिस ने कमर कस ली है। 1500 पुलिस और होमगार्ड जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। आयोजन के लिए शहर को 15 सेक्टर में बांटा जाएगा। इसमें 9 सेक्टर स्टेडियम परिसर में ही होंगे। शहर के बाहर भी सरविलांस के लिए अलग से टीमों का गठन किया गया है। यह जानकारी एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी। एसपी ने कहा कि मैचों के दौरान शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसले के लिए स्पेशल यूनिट विभिन्न गेट्स पर तैनात रहेंगी।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

इससे मैच देखने आने वाले दर्शकों में विशेषकर महिलाओं और सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रेस वार्ता में एएसपी हितेश लखनपाल और बीर बहादुर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: शाहपुर जोन की लड़कियों ने दरिणी को हराकर ट्रॉफी की अपने नाम

Comments are closed.

Exit mobile version